सुजानपुर की बदहाल सड़कों को लेकर अब होगा चक्का जाम : राणा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 07:10 PM (IST)

सुजानपुर: शहर की बदहाल सड़कों की दशा को लेकर अब विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखा है। वहीं अपग्रेडेशन के नाम पर दो साल पहले उखाड़ी व उधेड़ी सड़कों की दुर्दशा से डी.सी हमीरपुर व एस.पी हमीरपुर के साथ ई.एन.सी पीडब्ल्यूडी शिमला, चीफ इंजीनियर हमीरपुर, एस.सी हमीरपुर के साथ एग्जिक्यूटिव इंजीनियरों को भी अवगत करवाया गया है। राणा ने कहा कि अपग्रेडेशन के नाम पर दो साल पहले विभाग द्वारा उखाड़ी गई कुठेड़ा-री-बनाल व गाड्डी से रिया की सड़कें हाल-बेहाल हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों की इस दुर्दशा व घोर विभागीय कोताही को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान सदन में भी यह मामला उनके द्वारा उठाया गया था लेकिन दुख की बात यह है कि अब भी इन सड़कों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। हैरानी यह है कि व्यक्तिगत तौर पर विभाग को कई मर्तबा बताने के बावजूद विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इन सड़कों की हालत यह है कि इन पर अब राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। करीब 2 साल पहले फिर से टायरिंग व अन्य  मुरम्मत करने की बात कह कर विभाग ने इन्हें बुरी तरह खोद डाला है। 2 वर्षों की बरसात के बाद अब यह सड़कें यमलोक का रास्ता दिखा रही हैं। इन सड़कों पर कई दोपहिया वाहन चालक हाथ-पांव तुड़वा बैठे हैं। जबकि चौपहिया वाहन चालकों की गाडिय़ां इन सड़कों पर चलते-चलते खट्टारा हो चुकी हैं। लगता है कि विभाग जानबूझ कर स्थानीय जनता को परेशान कर रहा है। यह सड़कें अब हादसों की सड़कें साबित हो रही हैं।

PunjabKesari

इसको लेकर स्थानीय जनता में भारी रोष पनप रहा है। राणा ने कहा कि इन सड़कों की बदहाली को लेकर कई स्थानीय प्रतिनिधि मंडल मुझ से कई बार मिल चुके हैं। जिस पर मैंने विभाग को बार-बार आगाह किया है  लेकिन विभाग है कि सुन ही नहीं रहा है। राणा ने कहा कि लगता है कि विभाग को न सरकार का खौफ है, न लोगों की परेशानी से कोई वास्ता है। क्योंकि 2 साल तक इन सड़कों को मुरम्मत के नाम पर विभाग लगातार लटकाता आ रहा है। स्थानीय वासियों ने यह मामला जनमंच में भी उठाया है लेकिन तमाम कार्रवाईयां बेअसर रही हैं। राणा ने कहा कि स्थानीय जनता के आक्रोश के दबाव में अब आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बचा है। जिसमें जनता की जवाबदेही व जिम्मेदारी को लेकर मुझे खुद उतरना पड़ेगा। राणा ने कहा कि अगर तत्काल प्रभाव से अब भी विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया तो एमडीआर 86 सुजानपुर-हमीरपुर सड़क पर आक्रोशित जनता कभी भी धरने-प्रदर्शन व चक्का जाम करने के लिए मजबूर हो सकती है। क्योंकि शायद विभाग यही चाहता है और इस तमाम घटनाक्रम की जिम्मेदारी सीधे  तौर पर विभाग और प्रशासन की होगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Prashar

Recommended News

Related News