अब नो पार्किंग जोन में खड़ा किया वाहन तो होगा जब्त

Friday, Sep 04, 2020 - 01:42 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : जिला मुख्यालय की सड़कों पर अब बेतरतीब वाहन खड़े करने वालों की खैर नहीं है। पुलिस ने सड़कों पर वाहन खड़े करने वाले ऐसे लोगों के सबक सिखाने के लिए अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने अब ऐसे वाहनों के चालान न काटने की बजाय उन्हें सीधे जब्त करने की प्रक्रिया पर अमल करना शुरू कर दिया है। बेतरतीब वाहन खड़े करके शहर की सुंदरता को ग्रहण लगाने वाले और सड़कों को सिकोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने के लिए पुलिस मैदान में उतर आई है। शहर की सड़कों पर खड़े बेतरतीब वाहनों को अब पुलिस टोइंग वाहन से जब्त करके कब्जे में ले लेगी। 

जिला मुख्यालय ऊना की सड़कों पर बेतरतीब वाहनों की पार्किंग करने वालों की अब खैर नहीं है पुलिस विभाग ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान शुरू कर दिया है। इससे पहले पुलिस बेतरतीब पार्किंग पर चालान काट कर गाड़ी के फ्रंट मिरर पर चस्पा कर देती थी लेकिन अब पुलिस ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए चालान न काटने का फैसला लिया है। बल्कि अब सड़कों पर खड़े ऐसे बेतरतीब वाहनों को टोइंग वैन से जब्त करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि ऊना शहर में पुलिस की बार-बार और लगातार कार्रवाई के बावजूद भी सड़कों किनारे की जा रही बेतरतीब पार्किंग पर शिकंजा नहीं कसा जा सका था। जिसके चलते अब पुलिस ने नियमों को धत्ता बताने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में सड़कों पर खड़े किए वाहनों को सीधा टोइंग वैन से कब्जे में लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। ताकि अतिक्रमण से सिकुड़ रही सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए सुगम बनाने में मदद मिल सके। एएसपी ऊना विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस यातायात नियमों की पालना करवाने के लिए लगातार अभियान चलाती है और अब इसी दिशा में पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को रिकवरी वैन से उठाने का निर्णय लिया है।
 

prashant sharma