अब निजी बसों में भी होगा ETM मशीनों का इस्तेमाल, RTO कांगड़ा ने लिया यह निर्णय

Saturday, Oct 13, 2018 - 02:11 PM (IST)

धर्मशाला : एच.आर.टी.सी. की तर्ज पर अब जिला के निजी बस आप्रेटरों के परिचालक भी यात्रियों का किराया ई.टी.एम. मशीनों के जरिए वसूल करेंगे। यह निर्णय आर.टी.ओ. कांगड़ा व निजी बस आप्रेटरों नेे स्वयं मिलकर लिया है ताकि निगम की तर्ज पर निजी बसों के पूरे सिस्टम में पारदर्शिता बनी रहे। हालांकि जिला कांगड़ा के 15 निजी बस आप्रेटरों ने इन मशीनों के लिए ऑर्डर भी दे दिए हैं जोकि एक सप्ताह के भीतर निजी बस आप्रेटरों तक पहुंच जाएंगी। आर.टी.ओ. कांगड़ा की मानें तो वर्तमान सरकार ने जब से किराए में बढ़ौतरी की है, तब से लोगों की शिकायतें आने शुरू हो गईं थीं कि जिला के कुछ निजी बस परिचालक यात्रियों से किराया वसूल कर उन्हें टिकट नहीं देते।

निजी बस आप्रेटरों की इस मनमानी को मद्देनजर रखते हुए आर.टी.ओ. कांगड़ा द्वारा एक अभियान चलाया गया और इस अभियान के तहत जिला की 35 निजी बसों के चालान भी काटे गए। यह चालान आर.टी.ओ. कांगड़ा ने निजी बस परिचालकों द्वारा यात्रियों को टिकट न देने के आधार पर काटे हैं। जिसके तहत आर.टी.ओ. कांगड़ा ने मौके पर एक बस के हिसाब से 2 हजार रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया। निजी बस परिचालकों की इन हरकतों से परेशान स्वयं निजी बस आप्रेटर व जिला कांगड़ा के निजी बस आप्रेटरों की एसोसिएशन ने आर.टी.ओ. कांगड़ा से बैठक कर निर्णय लिया गया कि निगम की तर्ज पर जिला की निजी बसों में भी ई.टी.एम. मशीनों का इस्तेमाल किया जाए और निजी बसों में भी यात्रियों की मशीनों से टिकटें काटी जाएं। निजी बस आप्रेटरों के इस फैसले पर आर.टी.ओ. कांगड़ा ने भी अपनी हामी भरी है।गौरतलब है कि निजी बसों में इस्तेमाल की जाने वाली ई.टी.एम. मशीनों का बैंडर आर.टी.ओ. कार्यालय आया था, जिसमें किराए की नई दरें उक्त मशीनों में फिक्स की गई हैं। मशीनों में फिक्स की गई किराए की नई दरों के कारण न तो टिकट काटने में परिचालकों को कोई समस्या होगी और न ही यात्रियों को। 
 

kirti