अब धारों की धार गांव को जल्द मिलेगा यह तोहफा, इस मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Thursday, Oct 05, 2017 - 03:38 PM (IST)

सोलन(चिन्मय): सोलन में चुनाव आते ही मतदाताओं की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री हर सम्भव कोशिश कर रहे है। क्योंकि वह सोलन से विधानसभा चुनावों के प्रबल दावेदार है। इसलिए वह अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए अपने क्षेत्र का तूफानी दौरा कर जो भी गांवों की लंबित पड़ी मांगे है वह पूरी करने का हर सम्भव प्रयास कर रहे है। आज भी समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने धारों की धार गांववासियों को बस का तोहफा देकर अपने वोट बैंक को पक्का किया।

मंत्री ने दिखाई हरी झंडी 
धनीराम शाण्डिल ने आज इस बस को हरी झंडी दिखाकर पुराने बस स्टेंड से धारों की धार गांव की ओर रवाना किया है। जिसे पाकर आज गांववासी भी खुश नजर आ रहे है। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शाण्डिल ने इस मौके पर कहा की इस गांव से बस की मांग काफी लम्बे समय से उठ रही थी जिसे आज पूर किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बस के चलने से जहां एक ओर विद्यार्थियों को स्कूल तक जाने की सुविधा मिलेगी वहीं कर्मचारियों को भी अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने से सहयोग मिलेगा ।