केंद्र सरकार हुई सख्त, अब स्कूलों में सेवाएं दे रहे शिक्षकों को करनी होगी ये योग्यता पूरी

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 05:21 PM (IST)

शिमला:प्राथमिक स्कूलों में सेवाएं दे रहे शिक्षकों के लिए केंद्र सरकार थोड़ी सख्त हो गई है। केंद्र के मानव संसाधन मंत्रालय के आदेशों के तहत प्राइमरी स्कूलों में वे ही शिक्षक पढ़ा पाएंगे जो जेबीटी पास हो। जानकारी के मुताबिक कई स्कूलों में बीएड शिक्षक ही प्राइमरी कक्षाएं पढ़ा रहे हैं और उनके लिए केंद्र सरकार ने अलग से कोर्स करने को कह दिया है। केंद्र ने इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को भी अवगत करवाया है। इसे देखते हुए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी सेवारत बीएड शिक्षकों को इस आदेश से अवगत करवाते हुए जल्द से जल्द इस योग्यता को पूरा करने को कहा है। यह आदेश सरकारी, निजी और सरकारी मदद से चलने वाले अन्य स्कूलों पर लागू होगा।

2019 के बाद कक्षाओं सेवाएं देने से वंचित 
विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने सेवारत बीएड शिक्षकों से कहा है कि उन्हें छह माह का ब्रिज कोर्स करना होगा। इसके लिए उन्हें 30 नवंबर तक प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम फार इन-सर्विस एलीमेंटरी टीचर्ज (पीडीपीईटी) कोर्स के लिए पंजीकृत करना होगा। यह कोर्स न केवल सरकारी सेवा में तैनात शिक्षकों को कहना होगा, बल्कि उन्हें भी करना होगा, जो निजी और सरकारी मदद हासिल कर रहे स्कूलों में तैनात बीएड शिक्षक हैं। उन्होंने सभी बीएड शिक्षकों से कहा है कि वे जल्द से जल्द इस कोर्स के लिए पंजीकृत करवाएं और छह माह का यह कोर्स करने पर वे पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के भी पात्र हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि अगर शिक्षकों ने कोर्स के लिए खुद को पंजीकृत नहीं करेंगे तो वे 31 मार्च 2019 के बाद कक्षाओं सेवाएं देने से वंचित रह जांएगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News