किसानों को मिली राहत, अब सीधे बैंक खातों में आएगी यह सब्सिडी

Tuesday, Oct 10, 2017 - 03:56 PM (IST)

बिलासपुर : बिलासपुर में किसानों को राहत मिलने वाली है। डी.सी. बिलासपुर ऋग्वेद ठाकुर ने सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से जिला के किसानों-बागवानों को खाद पर दी जाने वाली अनुदान राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा करवाने को कहा है। इसके लिए जिला में संचालित सभी 120 पंजीकृत डीलरों को खाद बेचने के लिए लाइसैंस जारी कर दिए गए हैं। इनको पी.ओ.एस. मशीनें उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया जारी है और अब तक 72 डीलरों को पी.ओ.एस. मशीनें उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। अपने चैंबर में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ भविष्य में मिलने वाली खाद के प्रत्यक्ष लाभ की समीक्षा बैठक में चर्चा के दौरान बताया कि जिला में 57 हजार 422 किसान परिवार खाद का प्रयोग करते हैं और आवश्यकतानुसार सभी किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो तथा काला बाजारी को रोकने के लिए ही डिजिटल सिस्टम के तहत पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से किसानों को खाद में मिलने वाला अनुदान सीधा उनके खाते में जमा किया जाएगा।

राशि को लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा करवाने पर विचार
उन्होंने कहा कि सभी डीलरों को पी.ओ.एस. मशीनें शीघ्र ही उपलब्ध करवा दी जाएंगी ताकि सभी किसानों के बैंक खाते में सीधे खाद की अनुदान राशि जा सके । उन्होंने कहा कि भविष्य में खाद की तर्ज पर कृषि विभाग के माध्यम से वितरित किए जाने वाले बीज व अन्य उपकरणों पर दिए जाने वाले अनुदान की राशि को भी आनलाइन लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा करवाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डीलरों द्वारा पी.ओ.एस. मशीनों के प्रयोग करने से डीलर को अपनी स्टाक की पॉजिशन मैनटेन करना भी आसान होगा और विभाग व सरकार को खाद के स्टॉक की स्थिति का ब्यौरा भी तुरंत उपलब्ध रहेगा। डी.सी. ने कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. डी.एस. पंत को निर्देश दिए कि जिला में दीवाली के आसपास बिजाई का समय है इसलिए समय रहते बीज व खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ।