अब छात्रों को नहीं सताएगा परीक्षा का भय, शिक्षा विभाग ने शुरू की यह पहल

Wednesday, Dec 12, 2018 - 02:14 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बोर्ड परीक्षा के भय को दिमाग से निकालने व अच्छे अंक प्राप्ति के लिए एक नई पहल शुरू की है। जनवरी माह के पहले हफ्ते में जिला के 108 सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड की परीक्षा करवाई जाएगी। जानकारी के अनुसार डी.सी. बिलासपुर के सुझाव पर प्री-बोर्ड परीक्षा करवाई जा रही है। 12वीं कक्षा के नॉन-मैडीकल व मैडीकल के विद्यार्थियों के लिए सभी 5 विषयों में प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जबकि कला, वाणिज्य व वोकेशनल के विद्यार्थियों के लिए केवल अंग्रेजी विषय की ही प्री-बोर्ड परीक्षा ली जाएगी। 

जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों में शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को बोर्ड की परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए प्रशासन द्वारा प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जोकि बोर्ड की परीक्षाओं के आधार पर होगी। सरकारी स्कूलों में बोर्ड परीक्षा से पहले प्री-बोर्ड की परीक्षाएं करवाते हैं तथा खुद प्रश्न पत्र तैयार करते हैं लेकिन इस बार 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड की परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग स्वयं प्रश्न पत्र तैयार करेगा जिन्हें परीक्षा से पहले सभी स्कूलों में भेजा जाएगा। वहीं इस बारे में शिक्षा विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि प्री-बोर्ड की परीक्षा के बाद सभी स्कूलों से उनके परिणामों का फीडबैक लिया जाएगा तथा परीक्षा में असफल रहने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड की परीक्षाओं के लिए समय रहते तैयारी करवाई जाएगी।

Ekta