नया शैक्षणिक सत्र शुरू, अब छात्र संगठन करेंगे मांगों को लेकर आवाज बुलंद

Monday, Jul 16, 2018 - 04:11 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) सहित कालेजों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही विभिन्न छात्र संगठन मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे। इसको लेकर छात्र संगठनों ने रणनीति तैयार करना शुरू कर दी है। कालेजों में विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर अब छात्र संगठन आगामी दिनों में कालेज प्रबंधन के समक्ष आवाज उठाएंगे। इसको लेकर एस.एफ.आई. मंगलवार से अलग-अलग मांगों को लेकर अभियान शुरू करने जा रही है। इसके अलावा 21 जुलाई को शिमला मेें एस.एफ.आई. का अधिवेशन आयोजित होगा जिसमें आगामी रणनीति तय होगी। इससे पूर्व 17 जुलाई को कालेजों में प्रधानाचार्यों के माध्यम से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेंद्र सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपेंगे। इसके बाद 20 जुलाई को जगह-जगह प्रदर्शन किए जाएंगे।

इसके अलावा विद्यार्थी परिषद भी आगामी दिनों में इस मांग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन व प्रदेश सरकार के समक्ष मामले को उठाएगी। एस.एफ.आई. की मुख्य मांगों में एस.सी.ए. चुनाव बहाल करना, रूसा के तहत विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करवाना सहित कालेजों व विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को पेश आ रही समस्याओं को दूर करवाना है। एस.एफ.आई. के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम कायथ ने कहा कि एस.सी.ए. चुनाव प्रत्यक्ष रूप से करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर रणनीति तैयार कर आवाज उठाई जाएगी। उधर, विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष ललित ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय व कालेजों में छात्र हित से जुड़ी मांगों को विद्यार्थी परिषद लगातार उठाती आ रही है। उन्होंने कहा कि लंंबित मांगों को पूरा करवाने के लिए आवाज उठाई जाएगी।

kirti