अब घर के पास मिलेगा क्रिकेट सीखने का मौका, HPCA का प्लान तैयार

Sunday, Aug 06, 2017 - 06:09 PM (IST)

धर्मशाला: एच.पी.सी.ए. अध्यक्ष व भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में अब हर गांव और पिछड़े इलाकों के खिलाडिय़ों को क्रिकेट खेल में अपना जोहर दिखाने का मौका मिलेगा। इसके लिए हिमाचल में 70 सब सैंटर खोले जाएंगे जोकि हमीरपुर व बिलासपुर में एच.पी.सी.ए. बनाने जा रहा है और साथ ही खिलाडिय़ों के लिए होस्टल बनाएं जाएंगे ताकि खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधा दी जा सके। उन्होंने कहा कि इन सब सैंटरों में खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने के लिए 70 कोच नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सब इसलिए किया जा रहा क्योंकि देश अपनी आजादी की 70वीं सालगिरह मना रहा है और इस मौके पर एच.पी.सी.ए. भी एक नई मुहिम शुरू करने जा रहा है जिसका परिणाम देश की 75वीं सालगिरह तक सामने आएगा। 



दुर्गम ग्रामीण इलाकों से ढूंढा जाएगा नया टैलेंट  
उन्होंने कहा कि हिमाचल के दुर्गम ग्रामीण इलाकों से नए टैलेंट को ढूंढा जाएगा ताकि हिमाचल में क्रिकेट को नया टैलेंट मिल सके। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए पूर्व के पहली श्रेणी के खिलाडिय़ों की मदद ली जाएगी और उन्हें ही कोच के पद पर तैनाती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सालाना बेहतर प्रदर्शन करने वाले सब सैंटर को सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। इस काम के लिए 4 रीजन बनाए जाएंगे और इनकी रिपोर्टिंग डायरैक्टर क्रिकेट धर्मशाला विक्रम राठौर को की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मुहिम से पूर्व के खिलाडिय़ों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि एक सालअंदर नई खिलाडिय़ों की खेप तैयार की जाएगी।