अब अगले साल ही सैलानी कर सकेंगे रोहतांग दर्रे का दीदार

Friday, Dec 21, 2018 - 12:25 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): सैलानी रोहतांग दर्रे का दीदार अब अगले साल ही कर सकेंगे। राहगीरों के लिए भी दर्रा अगले साल 15 मार्च के बाद ही बहाल हो सकेगा। एक सप्ताह पहले हुई बर्फबारी के बाद से रोहतांग दर्रे में लोगों की आवाजाही बंद हो गई है। रोहतांग दर्रा बंद होते ही लाहौलियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। अब लाहुली प्रदेश सरकार की हवाई सेवा पर निर्भर हो गए हैं। हालांकि मढ़ी और कोकसर में लाहौल एवं स्पीति प्रशासन द्वारा रैस्क्यू पोस्ट स्थापित की हैं। ये रैस्क्यू पोस्ट 31 दिसम्बर तक अपनी सेवाएं देंगी, लेकिन रोहतांग दर्रे में लगे बर्फ के ढेर को देखते हुए किसी भी राहगीर ने रोहतांग दर्रे को पैदल पार करने की हिम्मत नहीं की है। 

रोहतांग दर्रे में अब अगले साल 15 मार्च के बाद ही राहगीरों की कदमताल शुरू होगी। लाहौल एवं स्पीति प्रशासन भी इन रैस्क्यू पोस्ट को 15 मार्च को स्थापित करेगा। लाहौल निवासी तोबदन और प्रीतम ने सरकार से आग्रह किया है कि लाहुलियों की दिक्कत को देखते हुए लाहौल घाटी के लिए शीघ्र हवाई सेवा शुरू की जाए। लाहौल एवं स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर जनजातीय लोगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। केलांग एस.डी.एम. अमर नेगी ने बताया कि कोकसर और मढ़ी में स्थापित बचाव चौकियां 31 दिसम्बर को हटा ली जाएंगी। रोहतांग दर्रा अब 15 मार्च के बाद ही राहगीरों के लिए बहाल होगा।
 

Ekta