अब 24 अगस्त को होगी जयराम कैबिनेट की बैठक, यह हो सकते हैं निर्णय

punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 10:57 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए 24 अगस्त को होने वाली कैबिनेट बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। संभावना जताई जा रही है इस बैठक में कोरोना पर सरकार निर्णय ले सकती है। प्रदेश में 22 अगस्त तक स्कूल बंद हैं। इन्हें 31 अगस्त तक बंद कर सकते हैं। वहीं एक सितंबर से कॉलेजों में नियमित कक्षाएं शुरू करने का निर्णय हो सकता है। हालांकि हिमाचल में प्रवेश के लिए प्रदेश सरकार ने फिर से ऑनलाइन पंजीकरण करवाने की शर्त लागू कर दी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार प्रदेश में होने वाली सभी तरह की अंतरराज्यीय आवाजाही पर निगरानी सरकार रखेगी। इसके लिए कोविड ई-पास पोर्टल पर पंजीकरण दर्ज कराना होगा। माल वाहनों की आवाजाही पर यह शर्त लागू नहीं होगी। दैनिक और वीकेंड में आवाजाही करने वालों को कोविड नियम में सहूलियत मिलेगी। उन्हें आरटीपीसीआर/रैट नेगेटिव रिपोर्ट की शर्त में छूट रहेगी। हालांकि, उन्हें 72 घंटे के भीतर हिमाचल में प्रवेश करना होगा। पेरेंट्स के साथ आने वाले बच्चों को कोरोना प्रोटोकॉल में छूट दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News