अब नहीं बचेंगे नशा कारोबार के किंग, पुलिस ने बिछाया एेसा जाल

Saturday, Mar 24, 2018 - 10:31 AM (IST)

कुल्लू : नशे के कारोबार से जुड़े आधा दर्जन बड़े मगरमच्छ पुलिस के निशाने पर हैं। पुलिस ने इन्हें दबोचने के लिए जाल बिछा रखा है।  इन पर पुलिस अपने मुखबिरों के जरिए भी नजर रखे हुए है। इस बार पुलिस की सख्ती के कारण माफिया चरस की खेप को ठिकाने नहीं लगा पाया है। शुक्रवार को पकड़ी गई 20 किलो चरस की खेप भी सख्ती के कारण अटकी हुई थी। अब खेप के साथ आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है, ऐसे कई और बड़े मगरमच्छ भी हैं जिनके पास चरस का जखीरा पड़ा हुआ है, ये पुलिस की राडार पर हैं। हालांकि पुलिस ने इन पर धावा बोलने की भी बीच में प्लानिंग बनाई लेकिन बाद में पुलिस ने पहले अपने हाथ पक्के करने का निर्णय लिया। अब पुलिस सही मौके की तलाश में है।

नशा कारोबार के किंग कुल्लू के जंगलों में छिपे
मझान में पकड़ा गया 20 किलो काला सोना भी पुलिस के सही मौके पर लिए गए सही एक्शन का ही परिणाम है। किरयाने की दुकान में चावल, दाल व अन्य खाने-पीने की चीजों के बीच बोरी में छिपाकर रखा गया काला सोना पुलिस के हाथ लगा तो लोग भी हैरान रह गए। कई लोग तो किरयाने की दुकान में चरस मिलने से हैरत में रहे और यह प्रकरण चर्चा का भी विषय बना हुआ है। अब पुलिस ने निशाने पर चल रहे ऐसे ही अन्य लोगों पर कार्रवाई की तैयारियां भी हुई हैं। एक दर्जन के करीब नशा कारोबार के किंग कुल्लू के जंगलों में छिपे हुए हैं। वहीं से ये नशे के कारोबार को भी आप्रेट कर रहे हैं। पुलिस, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और अन्य एजैंसियों को इनकी तलाश है। पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही ये लोकेशन बदल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इन्हें दबोच लिया जाएगा।

Punjab Kesari