अब स्कूलों में पढ़ाई के साथ आत्मरक्षा के गुर सीख रहीं बेटियां

Sunday, Dec 09, 2018 - 03:48 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): बेटियों को आत्मसुरक्षा के लिए अब स्कूलों में भी गुर सिखाए जा रहे हैं ताकि मुसीबत आने पर बेटियां अपनी सुरक्षा खुद कर सकें और किसी पर निर्भर न रहें। बाकायदा सरकारी स्कूलों में आत्मसुरक्षा के लिए प्रशिक्षित होमगार्ड की तैनाती की गई है जोकि स्कूलों में छात्राओं को सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षण दे रहे हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने बेटियों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों में आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए सैल्फ डिफैंस ट्रेनी टीचर नियुक्त किए गए हैं। गृह रक्षा पांचवीं वाहिनी बिलासपुर के विजय कुमार राणा को राजकीय वरिष्ठ  माध्यिमिक पाठशाला जोल में गृह रक्षा विभाग द्वारा नियुक्त किया गया। विजय कुमार राणा ने स्कूल की छात्राओं को सैल्फ डिफैंस के गुर सिखाए और साथ ही बाढ़, भूकंप और भू-स्खलन जैसी आपदाओं से बचने के गुर भी सिखाए।

10 दिनों में छात्रों ने सीखे सैल्फ डिफैंस के गुर

प्रशिक्षक विजय कुमार राणा ने बताया कि उन्हें हिमाचल प्रदेश सरकार के गृह रक्षा विभाग द्वारा सैल्फ डिफैंस के लिए नियुक्त किया गया है। इन्होंने मात्र 10 दिनों में स्कूल की छात्राओं को सैल्फ डिफैंस के गुर सिखाए और साथ ही आपदा से निपटने के तरीके भी बताए। छात्रा महक शर्मा ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान सैल्फ डिफैंस में जूडो कराटे का विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार उपयोग करना है इसके बारे में बताया गया और आपदा से बचने के तरीके बताए गए।

Vijay