अब जहरीले सांपों को पकड़ते नजर आएंगे इन 4 जिलों के वन रक्षक, पढ़ें खबर

Tuesday, Aug 14, 2018 - 11:07 PM (IST)

धर्मशाला: अगर आपको कहीं पर जहरीली प्रजाति का सांप मिलता है तो रैस्कयू के लिए आप वन रक्षक की सेवाएं ले सकेंगे। इसके लिए बकायदा हिमाचल प्रदेश वन्य प्राणी विभाग के द्वारा अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में प्रदेश के 4 जिलों के प्रत्येक वन मंडल के 2-2 फील्ड गार्डों को सांप पकडऩे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रदेश में पहली बार इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम गोपालपुर चिडिय़ाघर में आयोजित होगा। यहां पर कांगड़ा, ऊना, चम्बा व हमीरपुर के 12 वन मंडलों व 2 वन्य प्राणी मंडल के 24 युवा फोरैस्ट गार्ड प्रशिक्षण हासिल करेंगे, जिसमें वन्य प्राणी वृत्त (उत्तरी) धर्मशाला के डी.एफ.ओ. हैड क्वार्टर देवेंद्र डढ़वाल व कॉलेज ऑफ वैटरनरी पालमपुर के विशेषज्ञ प्रतिभागियों को जहरीले सांपों की पहचान, उन्हें पकडऩे के संदर्भ में प्रशिक्षण देंगे।

हिमाचल के निचले क्षेत्रों में पाए जाते हैं ऐसी प्रजाति के सांप
उल्लेखनीय है कि बरसात के दिनों में हिमाचल के निचले क्षेत्रों में सफेद लिपड पिट वाइपर, हिमालयी पिट वाइपर, काला कोबरा, कोमन क्रेट व अन्य विषैली प्रजातियों के सांप ज्यादा पाए जाते हैं। मौजूदा समय में संबंधित विभाग में सांप पकडऩे वाले विशेषज्ञों का अभाव है, जिसको देखते हुए वन विभाग द्वारा उक्त कदम उठाया जा रहा है। उधर, इस संबंध में वन्य प्राणी वृत्त (उत्तरी) धर्मशाला के अरण्यपाल प्रदीप ठाकुर ने बताया कि इस महीने के अंतिम सप्ताह में कांगड़ा, चम्बा, ऊना व हमीरपुर जिला के तहत 12 वन मंडलों व 2 वन्य प्राणी मंडल से 24 युवा फोरैस्ट गार्ड को जहरीले सांप को पकडऩे का गोपालपुर में 2 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Vijay