अब विद्युत विभाग करेगा स्ट्रीट लाइटें ऑन-ऑफ

Saturday, Jun 23, 2018 - 02:15 PM (IST)

जोगिंद्रनगर (अमन): नगर परिषद की 537 स्ट्रीट लाइटें अब सुबह की पहली किरण के साथ ही बंद होंगी, जबकि रात को भी सूरज ढलने के बाद ही इन्हें ऑन किया जाएगा। विद्युत उपमंडल-1 के सहायक अभियंता हरेंद्र ठाकुर ने कनिष्ठ अभियंता को आदेश दिए हैं कि लाइटों को सुबह जल्द बंद करने के इंतजाम किए जाएं। जानकारी के अनुसार सुबह ड्यूटी रोस्टर 6 बजे से शुरू होता है तथा इस दौरान ड्यूटी पर आने के बाद ही कर्मी लाइटों को बंद करते हैं, लेकिन अब विभाग ड्यूटी रोस्टर में बदलाव कर लाइटों को शीघ्र व समय पर बंद करने की व्यवस्था करने जा रहा है। 


मैं-मैं, तू-तू में लग गया हजारों का चूना
असल में पिछले लंबे अरसे से लाइटों को बंद करने की व्यवस्था संभाल रहे विद्युत विभाग ने अचानक परिषद को पत्र लिखकर इस काम से मुंह मोड़ने का मन बना लिया था। तर्क था कि जब लाइटें परिषद की हैं तो बंद भी उसे ही करनी पड़ेंगी, लेकिन परिषद ने उलटा जवाब देते हुए कहा कि वह वर्षों से सर्विस चार्ज किस बात का दे रहा है। शहर के एक वरिष्ठ नागरिक ने इस मामले को जनहित याचिका के तहत उच्च न्यायालय को शिकायत करने के लिए सभी दस्तावेज तैयार कर लिए थे। उनका कहना है कि मामला जब समाचार पत्रों में उठा तो उन्होंने इसे उच्च न्यायालय के संज्ञान में लाने का मन बनाया, लेकिन अब वह विद्युत विभाग को आभार व्यक्त  करते हैं। 

Ekta