अब नहीं चलेगी वाहन चालकों की मनमानी

Thursday, Mar 08, 2018 - 12:16 PM (IST)

चम्बा : जिला मुख्यालय तक ही सीमित नजर आने वाली यातायात पुलिस अब शहर से बाहर भी नजर आने लगी है। इसे नए एस.पी. चम्बा का ही असर माना जा सकता है कि अब यातायात पुलिस साहो मार्ग, तीसा मार्ग व भरमौर मार्ग पर भी नजर आने लगी है। यही वजह है कि अब हर जगह यातायात पुलिस के नजर आने के चलते दोपहिया वाहन चालक जहां वाहन चलाते हुए हैल्मेट पहने हुए नजर आने लगे हैं तो जो चौपहिया वाहन चालक कभी सीट बैल्ट को लगाना अपनी तौहीन समझते थे, अब वे भी सीट बैल्ट बांध कर वाहन चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

यातायात नियमों की अनदेखी
लोगों का कहना है कि एस.पी. चम्बा के कड़े रुख के चलते जहां यातायात पुलिस ने अपनी कार्रवाई के जांच दायरे में बढ़ौतरी की है तो साथ ही वाहन चालक भी अब पुलिस की इस सक्रियता को गंभीरता से लेने लगे हैं। हैल्मेट न पहन कर वाहन चलाने में अपनी शान समझने वाले दोपहिया वाहन चालक अब हैल्मेट में नजर आने लगे हैं। लोगों का कहना है कि एस.पी. चम्बा ने जिस प्रकार से यातायात नियमों को धत्ता बताने वाले वाहन चालकों को सबक सिखाने के निर्देश दिए हैं, उसका असर महज 2 दिनों में ही नजर आने लगा है। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई करने की बेहद जरूरत थी, क्योंकि यातायात नियमों की अनदेखी करना आज के दौर में मानों फैशन बन चुका है।