अब यहां पर परोस डाली सामूहिक धाम, पुलिस ने वसूला जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 07:27 PM (IST)

जोगिंद्रनगर (अमिता): कोरोना वायरस के कारण सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदी के बावजूद उपमंडल जोगिंद्रनगर में वीरवार को सिमस पंचायत में सामूहिक धाम परोस डाली। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद मौक पर पहुंच कर धाम पराेसने वाले व्यक्ति से डी.एम एक्ट के तहत 5000 का जुर्माना वसूला गया। जोगिंद्रनगर पुलिस थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि लडभड़ोल तहसील के अंतर्गत सिमस गांव में सामूहिक धाम परोसने की शिकायत मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सिमस में जाकर छापेमारी की और जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 6 मई से 13 मई तक पुलिस एवं डी.एम. एक्ट के तहत अवेहलना करने वालों के कुल 162 चालान काटकर 83 हजार रूपए का जुर्माना किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News