अब केंद्र के पास भी होगा शिक्षकों का ऑनलाइन डाटा

Saturday, Jun 16, 2018 - 10:50 AM (IST)

 

शिमला : प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का डाटा अब मानव संसाधन मंत्रालय के पास भी उपलब्ध होगा। मंत्रालय की ओर से प्रदेश को शिक्षकों का डाटा दीक्षा वैबपोर्टल पर ऑनलाइन करने को कहा गया है। इस पोर्टल पर  सरकारी स्कूलोंं के शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता से लेकर पूरी जानकारी होगी। केंद्र के निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग ने भी राज्य के सरकारी स्कूलों के लगभग 11 लाख शिक्षकों का डाटा ऑनलाइन करने की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग सितम्बर माह तक शिक्षकों का डाटा दीक्षा वैबपोर्टल पर अपलोड कर देगा। इसके साथ ही विभाग द्वारा शालाकोष वैबसाइट पर भी शिक्षकों का डाटा अपलोड किया जाएगा।  

kirti