शिकारी देवी के बाद अब इस मंदिर में जाने पर भी लगी रोक, पढ़ें खबर

Friday, Nov 17, 2017 - 07:16 PM (IST)

गोहर: शिकारी देवी के बाद गोहर प्रशासन ने बर्फबारी को लेकर आगामी अप्रैल माह तक कमरूनाग मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों और लोगों पर रोक लगा दी है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है कि ठंड का प्रकोप बढऩे और बर्फबारी की आशंका के चलते कमरूनाग और शिकारी देवी रास्ते जोखिम भरे हो जाते हैं। एस.डी.एम. गोहर राघव शर्मा ने बताया कि यह रोक अप्रैल माह तक रहेगी। एस.डी.एम. गोहर ने खंड विकास अधिकारी गोहर को बर्फबारी में आपदा प्रबंधन को लेकर निर्देश जारी किए हैं कि गोहर उपमंडल की 2 पंचायतों से कमरूनाग मंदिर को जाने वाले रास्ते हैं, जहां पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। 

पंचायतों में गठित की जाए स्थानीय लोगों की टीम 
एस.डी.एम. ने निर्देश दिए हैं कि दोनों पंचायतों के वार्ड पंचों और पंचायत प्रतिनिधियों की वार्ड सभा बुलाई जाए, जिसमें पंचायत स्तर पर लोगों को बर्फबारी में धार्मिक स्थलों की ओर न जाने बारे जागरूक किया जाए। इसके अलावा उन्होंने ये निर्देश जारी किए हैं कि पंचायतों में स्थानीय लोगों की टीम गठित की जाए, ताकि बर्फबारी के दौरान किसी व्यक्ति के फंसने की सूचना पर यह टीम पुलिस और प्रशासन के साथ रैस्क्यू में भाग ले सके। पिछले साल कमरूनाग में आधा दर्जन से अधिक युवा बर्फ में फंस गए थे, जिन्हें मंदिर कमेटी ने बड़ी मुश्किल से निकाला था।