अब शिक्षकों पर गिर सकती है गाज, पढ़ें क्या हैं कारण?

Sunday, Aug 27, 2017 - 01:43 PM (IST)

ककीरा : हिमाचल प्रदेश में शिक्षक बनने की योग्यता को पूरा न करने वाले निजी स्कूलों में तैनात शिक्षकों पर शिक्षा विभाग की गाज गिरने वाली है। विभाग ने जिले के सभी निजी स्कूलों के प्रभारियों को शिक्षकों का ब्यौरा देने के निर्देश दिए हैं इससे शिक्षकों की योग्यता के बारे में जानकारी मिल सकेगी। यदि इस बारे में कोई स्कूल प्रभारी द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शिक्षा विभाग को शिकायतें मिल रही थी कि निजी स्कूलों में पढ़ाई करवा रहे शिक्षक योग्यता को पूरा नहीं करते हैं, ऐसे में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इसकी सूचना विभाग ने प्रदेश सरकार तक पहुंचा दी है।


शिक्षक को बी.एड. व टैट पास होना अनिवार्य 
इस पर सरकार ने कार्रवाई करने का फैसला किया है। सरकार के मापदंड के अनुसार किसी भी निजी स्कूल में पढ़ाई करवाने वाले शिक्षक को बी.एड. व टैट पास होना अनिवार्य है। यदि कोई शिक्षक उक्त योग्यताओं को पूरा करता है तो ही वह स्कूल में बच्चों को पढ़ा सकता है। विभाग ने जिला के सभी स्कूलों के प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द ही शिक्षकों की योग्यता का ब्यौरा शिक्षा विभाग के कार्यालय चम्बा में जमा करवाएं अन्यथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।