अब SmartPhone से हाईटेक होंगे आंगनबाड़ी केंद्र (Watch Video)

Saturday, Jun 15, 2019 - 02:53 PM (IST)

नाहन (सतीश): सिरमौर जिला में जल्द सभी आंगनबाड़ी केंद्र स्मार्टफोन से लैस हो जाएंगे। दरअसल जिला में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का ऑनलाइन आंकलन किया जा सके, इसके लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को सिरमौर जिला में स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। सिरमौर जिला में कुल 1486 आंगनबाड़ी केंद्र है जिनकी गतिविधियों को ऑनलाइन किया जाएगा।

जिला उपायुक्त ललित जैन ने बताया की ऑनलाइन करने का मुख्य उद्देश्य है कि ऑनलाइन बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का जाना जा सके। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन ऑनलाइन अपडेट देनी होगी। स्मार्टफोन दिए जाने के बाद आंगनबाड़ी केन्द्रों में पारदर्शिता भी सामने आएंगी। उपायुक्त ललित जैन ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग इसके लिए बाकायदा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जल्द प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि इस प्रक्रिया को सही तरीके से आगे बढ़ाया जा सके।

Ekta