अब पुलिस व होमगार्ड बलों को प्रोत्साहन देने की राणा ने की वकालत

Monday, Apr 27, 2020 - 04:38 PM (IST)

हमीरपुर : कोविड-19 महामारी से जूझ रहे कर्मचारियों, अधिकारियों व कामगारों के मुद्दों की लगातार पैरवी करते आ रहे कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष व विधायक सुजानपुर राजेंद्र राणा ने अब पुलिस कर्मियों, होमगार्डों व कई स्थानों पर कुछ स्थानों पर सुरक्षा सेवाएं दे रहे एनसीसी के छात्रों को सरकार द्वारा प्रोत्साहित करने की वकालत की है। उनका कहना है कि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं दे रहे पुलिस व होमगार्ड के जवान जान जोखिम में डालकर समाज की रक्षा व सुरक्षा में लगे हैं, ऐसे में इन वर्गों का मनोबल बढ़ाने के लिए सरकार के प्रोत्साहन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त आशा वर्कर जो मात्र 1500 रुपए के मामूली वेतन पर कोविड-19 के मैदान में निरंतर सेवाएं दे रहे हैं उनके बारे में भी सरकार सोचे। आपदा की इस घड़ी में जिस मेहनत व शिद्दत के साथ यह लोग अपना फर्ज निभाते हुए निजी हितों को दरकिनार करते हुए सरकार व समाज का लगातार सहयोग करते हुए महामारी की रोकथाम में लगे हुए हैं।

ऐसे लोग न केवल सराहना व प्रोत्साहन के पात्र हैं बल्कि समाज के लिए प्रेरणा के स्त्रोत भी बने हुए हैं। इन प्रेरणा स्त्रोतों का मनोबल ऊंचा रखने के लिए सरकार का प्रोत्साहन और भी जरूरी हो जाता है ताकि भविष्य में किसी भी आपदा काल में इन लोगों का जज्बा मिसाल बनकर भावी पीढ़ी की प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त हो सके। उन्होंने कहा कि जब मुसीबत में फंसे प्रदेश के लोग घरों की ओर चले तो उस अवस्था में भी पांवटा साहिब से लेकर नूरपुर तक पुलिस व होमगार्ड के जवान न केवल इनका स्वागत करने के लिए प्रदेश के तौरनद्वारों पर तैनात रहे बल्कि इन्हें महफूज रखने के लिए मास्क व अन्य जरूरी चीजें मुहैया करवाने में आगे आए। ऐसे में हिमाचल पुलिस के जवानों का यह जज्बा समाज की सुरक्षा के सहयोग के लिए काफी बड़ा साबित हुआ है। क्योंकि जो साधन संपन्न व पहुंच वाले लोग थे वो तो ऐन केन प्रकरण से पहले ही प्रदेश में पहुंच रहे थे लेकिन आम आदमी के आने की बारी आई तो पुलिस व होमगार्ड के जवान इनके इस्तकबाल के लिए सबसे आगे आए हैं। ऐसे में पुलिस व होमगार्ड बलों की जितनी सराहना हो वह कम ही होगी।
 

Edited By

prashant sharma