अब निजी बस ऑपरेटर्स यात्रियों से नहीं वसूल सकेंगे मनमाने दाम, सरकार उठाएगी बड़ा कदम(Video)

Thursday, Sep 13, 2018 - 03:38 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश में अब निजी बस ऑपरेटर्स यात्रियों से मनमाने दाम नहीं वसूल सकते। इसके लिए सरकार एक बड़ी योजना शुरू करने वाली है। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सुंदरनगर में मीडिया से रू-ब-रू करते हुए कहा कि प्रदेश में एचआरटीसी की तर्ज पर निजी बसों में भी इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन से टिकट काटने का प्रावधान किया जाएगा। प्रदेश सरकार इस व्यवस्था को लागू करने जा रही है, ताकि प्रदेश भर में बस किराए में निजी बस ऑपरेटरों की मनमर्जी न चल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग की समस्याओं का समाधान समय-समय पर किया जा रहा है। 

निजी बस ऑपरेटर लंबे समय से किराया बढ़ोतरी की मांग करते आ रहे थे। इसको लेकर आपरेटरों ने शांतिप्रिय तरीके अपनी मांगो को सरकार के समक्ष रखा। परिवहन मंत्री ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कई ऐसे निर्णय लिए गए, जिनके कारण निगम को पूरी तरह घाटे में झोंक दिया गया। वर्ष 2013 से पूर्व एचआरटीसी बसों की खरीद को लेकर किसी तरह का कोई लोन नहीं लेती थी, लेकिन पूर्व कांग्रेस सरकार ने 270 करोड़ का लोन लेकर 1275 बसों की खरीद कर डाली।

उससे पूर्व एक बस प्रतिदिन औसतन 230 किलोमीटर चलती थी, लेकिन इन बसों के आने के बाद यह औसत घटकर 180 किलोमीटर रह गया, लेकिन भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही इस औसत को दोबारा बढ़ाकर 195 किलोमीटर तक पहुंचाया गया है। प्रदेश सरकार के महज सात माह के कार्यकाल में 34 से 35 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व निगम ने पिछली सरकार के मुकाबले अधिक कमाया है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी को घाटे से उबारने के लिए कई अहम निर्णय लिए जा रहे हैं। इस प्रकार की योजनाएं बनाई जा रही है, ताकि आने वाले समय में प्रदेश की बसें देश में नंबर वन पर होंगी।

Ekta