ज्वालामुखी मंदिर में अब पर्ची सिस्टम से ही होंगे मां ज्वाला के दर्शन

Saturday, Sep 18, 2021 - 11:57 PM (IST)

ज्वालामुखी (ब्यूरो): ज्वालामुखी मंदिर में शनिवार को आश्विन माह के नवरात्रों के चलते मेला प्रबंधन की बैठक का आयोजन सहायक मंदिर आयुक्त एवं एसडीएम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें निर्णय लिया गया कि 7 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक चलने वाले आश्विन माह के शरदकालीन नवरात्रों के लिए बेहतर प्रबंधन व्यवस्था की जाए। नवरात्रों में यातायात प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था के लिए डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह और थाना प्रभारी जीत सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई। सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर परिषद ज्वालामुखी की रहेगी, जिसके लिए नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा और कार्यकारी अधिकारी हितेश शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई।

नवरात्रों में उनको 15 अतिरिक्त सफाई कर्मचारी मुहैया करवाए जाएंगे। भिक्षावृत्ति पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस विभाग की होगी। खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी संजय कुमार को नवरात्रों में बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंदिर में नारियल और ढोल-नगाड़े लेकर जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मां के दरबार को फूलों और लाइटों से सजाया जाएगा। श्रद्धालुओं को पर्ची सिस्टम से ही पूर्व की तरह मंदिर में दर्शन करवाए जाएंगे। मुख्य मंदिर मार्ग पूरी तरह से वाहनों के लिए बंद होगा। इस मौके पर मंदिर अधिकारी तहसीलदार निर्मल सिंह ठाकुर, डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह, थाना प्रभारी जीत सिंह, ज्वालामुखी नगर परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा और कार्यकारी अधिकारी हितेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में कई अधिकारियों के लेट से पहुंचने पर एसडीएम ज्वालामुखी काफी नाराज हुए। उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की कोताही न होने पाए और जो समय बैठक के लिए निर्धारित किया गया है, उसी के अनुसार सभी आएं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay