अब सोलन में किया तेंदुए ने वनकर्मी पर हमला

Thursday, Dec 09, 2021 - 03:03 PM (IST)

सोलन : जिला सोलन में तेंदुआ द्वारा लोगों पर हमला करना जारी है। इसी कड़ी में गुरूवार को भी वन विभाग कंडाघाट के अधीन पड़ने वाले बिशा बीट में कार्यरत वन कर्मी ज्ञान चंद पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया है। हमला करने वाले तेंदुएं ने वनकर्मी के हाथ और मुंह पर काटा है। तेंदुए ने हमला उस वक्त किया जब ज्ञानचंद घर से ड्यूटी के लिए जा रहा था। जंगल में तेंदुए ने पीछे से हमला किया है। जैसे ही इसी भनक अन्य वन विभाग के कर्मचारियो को लगी वह जंगल में घायल पड़े वन कर्मी की तरफ भागे ओर उपचार के लिए घायल व्यक्ति को शोघी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद शिमला आईजीएमसी भेजा जाएगा। वहीं मुकेश शर्मा वन परिक्षेत्र अधिकारी कंडाघाट ने बताया कि घायल वन कर्मी को उपचार के लिए शोघी अस्पताल ले जाया गया है।
 

Content Writer

prashant sharma