अब ज्वालाजी संस्कृत कॉलेज व मातृसदन में भी होगा कोविड वैक्सिनेशन व टेस्टिंग

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 04:27 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : कोविड महामारी की स्थिति व आपदा को मद्देनजर रखते हुए ज्वालाजी संस्कृत महाविद्यालय व 3 मई से मातृसदन में कोविड वैक्सीन व टेस्टिंग की जाएगी। इसके लिए एसडीएम धनवीर ठाकुर ने लिखित स्वीकृति खंड चिकित्सा अधिकारी को दे दी है। गौरतलब है कि ज्वालामुखी के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने कोरोना महामारी को कंट्रोल करने के लिए व युद्धस्तर पर आम जनता की वैक्सीन व कोविड टेसिं्टग करने के लिए दोनों संस्थानों के प्रयोग की स्वीकृति के लिए एसडीएम धनवीर ठाकुर को पत्र दिया था, जिसका जबाब देते हुए एसडीएम धनवीर ठाकुर ने दोनों संस्थानों को प्रयोग करने के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी को स्वीकृति दे दी है और अब यह संस्थान प्रयोग किये जायेंगे, ताकि कोरोना महामारी की स्थिति पर काबू पाया जा सके और वैक्सीन व टेसिं्टग युद्धस्तर पर की जा सके। एसडीएम धनवीर ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते आम जनता के लिए वैक्सीन व टेसिं्टग के लिए यह स्थान खंड चिकित्सा अधिकारी के अनुरोध पर दिए गए हैं। मातृसदन में शादियां भी होती हैं, इसलिए 3 मई से सभी बुकिंग कैंसिल कर दी गई हैं और जिन्होंने अग्रिम राशि जमा करवाई है वे मन्दिर कार्यलय से अपने पैसे वापिस ले सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News