अब ज्वाली में कटी 10 साल की बच्ची की चोटी, अफवाहों का बाजार गर्म

Wednesday, Aug 09, 2017 - 05:02 PM (IST)

ज्वाली (जतिंद्र): हिमाचल के सोलन और पांवटा साहिब में बच्ची की चोटी कटने की घटना के बाद अब कांगड़ा के ज्वाली में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। ज्वाली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 6वीं कक्षा में पढ़ने वाली 10 साल की बच्ची की चोटी काटी गई जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी और दहशत फैल गई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र की एक बच्ची को सुबह करीब 7 बजे जब उसकी मां उठाने को उसके कमरे में गई तो उसकी दोनों चोटियों में से दाएं ओर की पूरी चोटी कटी हुई पाई गई तथा उसी बैड के नीचे फर्श पर मिली।


चोटी काटने से सभी परिजन और इलाकावासी हैरान
परिजनों के अनुसार रात को पीड़ित बच्ची अपने छोटे भाई और बड़ी बहन के साथ एक ही कमरे में सोई हुई थी तथा उसके परिजन साथ के दूसरे कमरे में थे। इतना ही नहीं घर के अंदर को जाने वाले मेन गेट को ताला लगाया हुआ था, बाहर बाथरूम को जाने वाला दरवाजा भी अंदर से बंद था। परिजनों के अनुसार घर के अंदर रात को बिना उनकी मर्जी के कोई भी आसानी से अंदर नहीं घुस सकता। रातोंरात इस तरह चोटी काटने से सभी परिजन और इलाकावासी हैरान हैं तथा नई-नईं अफवाहों को जन्म दे रहे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही ज्वाली पुलिस ने मौके का मुआयना किया तथा काटी हुई चोटी को कब्जे में ले लिया। डी.एस.पी. वीर बहादुर ने बताया कि चोटी काटने की शिकायत मिली है। कार्रवाई करते हुए ज्वाली पुलिस द्वारा चोटी को कब्जे में लेकर इसके हर एंगल की जांच की जा रही है।