SHO को इंसाफ नहीं दिया तो सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस (Video)

Friday, Dec 14, 2018 - 03:04 PM (IST)

नाहन (सतीश): नाहन के एसएचओ को लाइन हाजिर करने के मामले में अब कांग्रेस मैदान में आई है। कांग्रेस ने एसएचओ को लाइन हाजिर करने पर सवाल उठाए और बीजेपी नेताओं पर अधिकारियों को धमकाने के आरोप लगाए है। कांग्रेस का कहना है कि ईमानदार अधिकारियों को भाजपा सरकार के कार्यकाल में सजा मिल रही है। उनका आरोप है कि बीजेपी समर्थकों पर मामला दर्ज करने के बाद एसएचओ पर लाइन हाजिर की गाज गिराई गई है जो सीधे तौर पर राजनीतिक इशारे पर हुई है। कांग्रेस ने पूरे मामले की बीजेपी के वरिष्ठ नेता को जिम्मेवार ठहराया है। कांग्रेस का कहना है कि राजनीतिक दबाव पर एक ईमानदार पुलिस अधिकारी को लाइन हाजिर करना चिंताजनक है। कांग्रेस से साफ किया है कि अगर जल्द इस मामले में उचित कार्रवाई ना की गई और एसएचओ को इंसाफ नहीं दिया गया तो पार्टी सड़कों पर उतरेगी। 

क्या था पूरा मामला

पुलिस थाना नाहन में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने एसएचओ को शिकायत दी थी कि कुछ लोगों द्वारा कार्यालय में आकर उनको धमकाया गया। साथ ही सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की गई। जिसके बाद एसएचओ विजय कुमार ने कॉन्स्टेबल की शिकायत पर विभिन्न धाराओं (आईपीसी 353,506,34,504) के तहत मामला दर्ज किया मगर मामला दर्ज करने के बाद ही राजनीतिक हस्तक्षेप हुआ, जिसके बाद एसएचओ को लाइन हाजिर किया गया। इसके बाद खुद एसएचओ विजय कुमार ने भी रपट डाली है कि उनके ऊपर दबाव डालने की कोशिश की गई। विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय से जिस नंबर से उनको कॉल की गई बकायदा उसका जिक्र इस रपट में किया गया है। जिसमें यह भी कहा गया है कि इस कॉल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सहित एक अन्य व्यक्ति से बात हुई।

Ekta