अब दिल्ली-लेह मार्ग पर नहीं दौड़ेंगी HRTC की बसें, जानिए क्या है वजह

Monday, Sep 16, 2019 - 05:07 PM (IST)

मनाली : मौसम के बदलते मिजाज और बर्फबारी की आशंका को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर हिमाचल पथ परिवहन निगम ने दिल्ली-लेह मार्ग पर लगभग साढे 3 महीने तक चलने वाली बस सेवा को बंद कर दिया। अब यह बस सेवा जिला मुख्यालय केलंग से आगे नहीं जाएगी तथा दिल्ली से केलंग तक की सेवा फिलहाल जारी रहेगी। बता दें कि 20 जून को केलांग के एसडीएम अमर नेगी ने हरी झंडी देकर दिल्ली-लेह बस सेवा की शुरुआत की थी।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली-लेह मार्ग तक इस रूट की लंबाई करीब 1100 किलोमीटर है और इस दूरी को तय करने में लगभग 32 घंटे का वक्त लगता है। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया दिल्ली से लेह रूट पर चलने वाली यह बस सेवा देश में सबसे लंबे रूटों में शामिल है। पर्यटन निगम मनाली के सहायक महाप्रबंधक अनिल तनेजा ने बताया मौसम को देखते हुए हर साल 15 सितंबर से ये बस सेबा बंद कर दी जाती है।

 

 

Edited By

Simpy Khanna