अब हमीरपुर में गुंडागर्दी, बस से उतारकर युवक को पीटा

Thursday, Jul 15, 2021 - 04:50 PM (IST)

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश में आए दिन गुंडागर्दी की खबरें सामने आ रही है। बुधवार को मनाली में कुछ पर्यटकों द्वारा तलवार लहराने का मामला सामने आया था, वहीं वीरवार को हमीरपुर बस स्टेंड पर भी एक युवक से मारपीट की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार बस स्टैंड पर एचआरटीसी बस चालक और टैक्सी ऑपरेटर के बीच नोकझोंक के बाद मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है और समझौता हो गया है। 

जानकारी के मुताबिक, बाहरी राज्य को जा रही एचआरटीसी की बस बस अड्डे के बाहर टैक्सी से हल्की सी टकरा गई। इस बात को लेकर एचआरटीसी ड्राइवर और टैक्सी चालक के बीच कुछ कहासुनी हुई लेकिन बाद में आपसी समझौता होने के बाद मामला सुलझ गया। इसी बीच एचआरटीसी बस में बैठे हुए एक युवक ने टैक्सी ऑपरेटर को गलत ठहराने की बात कही तो दोबारा मामला गर्मा गया। युवक और टैक्सी ऑपरेटर में कहासुनी करने के बाद टैक्सी ऑपरेटर ने अपने कुछ साथियों के साथ एचआरटीसी बस में आकर उक्त युवक की जमकर धुनाई की और घसीटते हुए बस से बाहर ले गया। इस मारपीट के दौरान बस अड्डे पर लोगों का जमघट लग गया और मामला पुलिस के पास नहीं पहुंचा है और मारपीट के बाद युवक बस अड्डे से तुरंत रफूचक्कर हो गया।
 

Content Writer

prashant sharma