शिमला के बाद अब कांगड़ा में फाड़ा GS Bali का होर्डिंग

Sunday, May 23, 2021 - 07:36 PM (IST)

कांगड़ा (अविनाश): शिमला में प्रदेश कांग्रेस की शुरू हुई गुटबाजी अब जिला कांगड़ा तक पहुंच गई है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र के समर्थकों ने कांगड़ा बाईपास में लगे पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली के होर्डिंग को फाड़ दिया। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समर्थकों का कांगड़ा में भी सक्रिय होने से स्पष्ट है कि कांग्रेस के एक गुट को दूसरे गुट की बढ़ती सक्रियता नापसंद है। बता दें कि कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व मंत्री जीएस बाली को कोरोना रिलीफ कमेटी का प्रदेश प्रभारी बनाया है और पिछले दिनों ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की अगुवाई में जिला कांगड़ा में कांग्रेस ने 3 एम्बुलैंस सहित अन्य योजनाओं की शुरूआत की थी। इसी कड़ी के चलते प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जीएस बाली की अगुवाई में कहीं पोस्टर लगाए गए थे।

बताया जा रहा है कि कांगड़ा बाईपास पर लगे इस हार्डिंग में भी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की फोटो न होने के कारण वीरभद्र समर्थकों द्वारा ऐसा किया गया। इस होर्डिंग में भी एक तरफ  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जबकि दूसरी तरफ  जीएस बाली की बड़ी फोटो लगी थी जबकि ऊपरी हिस्से में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की फोटो थी। इससे पहले शिमला में भी वीरभद्र समर्थकों ने पार्टी के पोस्टर फाड़ डाले थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था।

Content Writer

Vijay