अब हिमाचल में इन 2 जगहों पर होगी DNA टेस्टिंग

Monday, Mar 27, 2017 - 03:01 PM (IST)

धर्मशाला (निप्पी): हिमाचल में अपराधियों पर नुकेल कसने के लिए जल्द इन दो जिलों मंडी और धर्मशाला में डीएनए जांच की सुविधा शुरू होगी। इन दोनों लैब के शुरू होने से अपराधी जांच रिपोर्ट की देरी का लाभ नहीं उठा सकेंगे। बताया जाता है कि डीएनए की सुविधा केवल फोरेंसिक लैब जुन्गा में ही उपलब्ध है। अब मंडी और धर्मशाला में यह सुविधा शुरू करने के लिए इन दोनों लैब के निर्धारित कर्मचारियों के पदों को सृजित कर दिया गया है। यही नहीं नए उपकरणों के साथ ही अत्याधुनिक मशीनों को भी लगाया जा रहा है। उपनिदेशक उत्तरी क्षेत्र डॉ मीनाक्षी महाजन ने बताया कि शिमला के तहत सोलन, सिरमौर, किन्नौर, मंडी रेंज में कुल्लू, लाहुल स्पीति, बिलासपुर, हमीरपुर जबकि धर्मशाला रेंज के तहत कांगड़ा, चंबा व ऊना को शामिल किया गया है।