अब हिमाचल के हर स्कूल की होगी Checking, जानिए क्यों

Tuesday, Jan 24, 2017 - 11:33 PM (IST)

शिमला: स्कूलों में निरीक्षण को लेकर शिक्षा विभाग ने हर जिला में इंस्पैक्शन कैडर सैल स्थापित कर दिए हैं। विभाग ने संबंधित जिलों के उपनिदेशक उच्च को कंट्रोलिंग ऑफिसर का जिम्मा सौंपा है। इसके साथ ही उपनिदेशकों को इस सैल की डी.डी.ओ. पावर भी दी गई है ताकि कर्मचारियों को बिल संबंधी कार्यों में दिक्कतें न आएं। प्रदेश सरकार ने हर जिला के इंस्पैक्शन सैल में एक उपनिदेशक (इंस्पैक्शन), 2 प्रधानाचार्य सहित बी.ई.ई.ओ. को तैनाती दे दी है। अब जल्द ही जिला में ये इंस्पैक्शन सैल कार्य करेंगे। ये सैल उपनिदेशक (इंस्पैक्शन) की देखरेख में ही कार्य करेगा। उपनिदेशक (इंस्पैक्शन) की स्वीकृति के बाद ही सैल के अन्य कार्य किए जा सकेंगे। जिलों में इंस्पैक्शन कैडर सैल स्थापित करने के बाद अब विभाग जल्द ही शिक्षा निदेशालय में संयुक्त निदेशक इंस्पैक्शन कैडर का कार्यालय स्थापित करने जा रहा है और संयुक्त निदेशक इंस्पैक्शन की भी तैनाती कर दी जाएगी।

संयुक्त निदेशक इंस्पैक्शन को भेजनी होगी रिपोर्ट 
जिला के इंस्पैक्शन सैल को निरीक्षण की रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय संयुक्त निदेशक इंस्पैक्शन को भेजनी होगी। इस रिपोर्ट में स्कूलों की कमियों के बारे में शिक्षा निदेशालय को अवगत करवाया जाएगा। इसके बाद इन कमियों क ो दूर करने के लिए विभाग प्रयास करेगा। इस संबंध में ये सैल जिला में 2 बार रिव्यू बैठक करेगा। इस रिव्यू बैठक में कमियों को दूर करने बारे चर्चा की जाएगी। इसके बाद इसमें क्या कदम उठाए गए हैं, इस बारे भी निदेशालय को रिपोर्ट के माध्यम से अवगत करवाया जाएगा। शिक्षा में सुधार लाने के लिए प्रदेश सरकार ने हर जिला में इंस्पैक्शन कैडर स्थापित किए हैं।