अब ग्रीन टैक्स का बोझ नहीं होगा सहन, संघ ने दी यह चेतावनी

Saturday, May 13, 2017 - 03:17 PM (IST)

ऊना: निजी ऑपरेटर संघ ने ऐलान किया है कि यदि उन पर किसी प्रकार का ग्रीन टैक्स व सरचार्ज सौंपा गया तो वह इसका प्रदेश भर में विरोध करेंगे। संघ के अध्यक्ष अश्विनी सैनी, सचिव दिनेश व राजेन्द्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि टैक्सों की अब हद हो चुकी है। अब और टैक्स का बोझ नहीं सहा जाएगा। संघ ने कहा कि निजी बसों पर एस.आर.टी. टोकन रजिस्ट्रेशन व पैसेंजर टैक्स पर ग्रीन टैक्स व उस पर सरचार्ज लगाने का जो निर्णय हुआ है उसका प्रदेश व्यापी विरोध किया जाएगा। टैक्सों के जरिए निजी बसों के बेड़े को खत्म करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। 


डिफाल्टर होने के बावजूद गाड़ियों को सड़कों पर दौड़ाया जा रहा
उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही जा रही है तो दूसरी तरफ स्वरोजगार में लगे लोगों को बेरोजगारी की तरफ धकेला जा रहा है। निजी ट्रांसपोर्टर न केवल रोजगार कमा रहे हैं बल्कि अनेक लोगों को भी रोजगार मुहैया करवा रहे हैं। संघ ने कहा कि अब तो स्वरोजगार में लगे लोगों को ही खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है जो असहनीय है। संघ ने आरोप लगाया कि एच.आर.टी.सी. ने 2008 से अब तक करोड़ों का टैक्स नहीं दिया है और डिफाल्टर होने के बावजूद गाड़ियों को सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है। कोर्ट के निर्णय के बावजूद नियमों का पालन एच.आर.टी.सी. नहीं कर रही है। संघ ने कहा कि यदि ग्रीन टैक्स को वापस नहीं लिया गया और जे.एन.यू. आर.एम. की बसों को परमिट लेकर न चलाया गया तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।