अब एक मिस्ड कॉल और पाए अपने खाते की बैंक से हर जानकारी

Friday, Jan 04, 2019 - 09:47 AM (IST)

पालमपुर (भृगु): कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के उपभोक्ताओं को अब मिस्ड कॉल सुविधा उपलब्ध होगी। बैंक ने अपने उपभोक्ताओं को यह सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है तथा 2 सप्ताह के भीतर उपभोक्ताओं को यह सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। बैंक के निदेशक मंडल ने इसे अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक पहले ही उपभोक्ताओं को एस.एम.एस. अलर्ट तथा ई-मेल स्टेटमैंट की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। बैंक के आधुनिकीकरण व बैंक शाखाओं को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने की कड़ी में बैंक ने अपने उपभोक्ताओं को देश के राष्ट्रीयकृत व अन्य बड़े बैंकों की तर्ज पर मिस्ड कॉल सुविधा जारी करने का निर्णय लिया है।

बताया जा रहा है कि उपभोक्ता एक निर्धारित नंबर पर बैंक खाते से जुड़े अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देकर अपने बैंक खाते का बैलेंस जान सकेंगे। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सहकारी क्षेत्र का देश का सबसे प्रमुख बैंक है तथा बैंक की प्रदेश में कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, लाहौल-स्पीति तथा कुल्लू जनपदों में वर्तमान में 215 शाखाएं हैं। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डा. राजीव भारद्वाज ने मिस्ड कॉल सुविधा उपलब्ध करवाए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि बैंक के निदेशक मंडल ने इसे अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है तथा इस सुविधा को आरंभ करने के लिए आधारभूत सुविधाओं को सृजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी माह यह सुविधा उपभोक्ताओं के लिए आरंभ कर दी जाएगी।

 

Ekta