अब नशे से भी मुक्ति दिलाएगा देश का प्रसिद्ध शक्तिपीठ, जानिए कैसे ?

Thursday, Jun 08, 2017 - 04:00 PM (IST)

नैना देवी (मुकेश गौतम): विश्व विख्यात शक्ति पीठ नैना देवी अब नशे से मुक्ति दिलाने में भी मदद करेगा। शहर में जल्द ही नशा मुक्ति केंद्र खुलने वाला है। श्री नैना देवी मंदिर न्यास की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही ट्रस्ट ने सालाना 3 लाख से कम आय वाले पुजारियों की बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए पैसे खर्च करने का निर्णय लिया। बैठक में मंदिर ट्रस्ट के आयुक्त और बिलासपुर के उपायुक्त ऋग्देव ठाकुर ने अधर में लटके कार्यों को पूरा करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा क्षेत्र में वृद्ध आश्रम खोलने के साथ सीवरेज स्कीम की मरम्मत के लिए 12 लाख रुपए देने का ऐलान किया है और नैना देवी में बनने वाले अस्पताल के लिए 5 करोड़ रुपए देने की सहमति भी प्रदान की गई।


कई मुद्दों पर की गई चर्चा
ट्रस्ट के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के लिए साइंस लैब का कमरा बनाने, खेल का मैदान, स्कूल में सीसीटीवी कैमरा, घवांडल से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तक सड़क का निर्माण करवाने का निर्णय लिया है। स्वारघाट में एसडीएम कार्यालय के निर्माण, मातृशरण भवन बनाना, यात्रियों को बैठने के लिए जगह, नैना देवी सेक्टर, शौचालय समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई. उपायुक्त ने बताया कि नैना देवी में वृद्धाश्रम का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जल्द से जल्द जगह देखने के लिए आदेश दिए गए हैं।