अब हर महीने के चौथे शनिवार बिना बैग के स्कूल आएंगे छात्र, जानिए क्यों

Friday, May 11, 2018 - 10:59 PM (IST)

शिमला: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में महीने का चौथा शनिवार बैग फ्री होगा। इस दिन छात्र बिना बैग के स्कूल आएंगे और पूरा दिन खेलकूद और मस्ती करेंगे। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर जिलों के सभी उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार ने बजट सत्र में छात्रों के स्ट्रैस को दूर करने के लिए यह घोषणा की थी। इसके तहत महीने का चौथा शनिवार बच्चों के लिए बैग फ्री किया गया था। इसके साथ ही इस दिन छात्रों से पढ़ाई न करवाने का फैसला लिया था। इस दिन स्कूल में केवल सुबह की प्रार्थना सभा होगी, पेंटिंग कॉम्पीटिशन होगा, दोपहर का खाना होगा और इसके अलावा खेलकूद प्रतियोगिताएं की जाएंगी। विभाग ने इस दौरान स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्यों को भी स्कूलों में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।


किन्नौर जिला के प्राइमरी स्कूल ने शुरू की बैगलैस व्यवस्था
बता दें कि जिला किन्नौर के एक प्राइमरी स्कूल ने बैगलैस व्यवस्था शुरू की है। इसके बाद अब प्रदेश सरकार ने राज्य के लगभग 19000 स्कूलों में यह व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पहली से 8वीं तक की कक्षा के छात्रों के लिए यह व्यवस्था की गई है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक मनमोहन शर्मा की ओर से ये निर्देश जारी किए गए हैं।

Vijay