अब सभी लगवा सकते है कोविड वैक्सीन, टीकाकरण के लिए शुरू हुआ पंजीकरण

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 03:02 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स के कोविड टीकाकरण के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी को कोविड वैक्सीन लगाने की कवायद शुरू कर दी है। जिला ऊना में कोविड वैक्सीन लगाने के लिए 8 निजी अस्पतालों को चिन्हित किया गया है और आज से पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों और विभिन्न गंभीर बिमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को सरकारी अस्पतालों में निशुल्क वैक्सीन दी जाएगी जबकि अन्य लोगों को एक डोज के लिए केवल 250 रूपये अदा करने होंगे। 

देशभर में प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स के कोविड टीकाकरण के बाद अब सभी को कोविड वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। जिला ऊना में कोविड वैक्सीन लगाने के लिए 8 निजी अस्पतालों को चिन्हित कर स्टाफ को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही आज से पंजीकरण प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है। कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण में जहाँ 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों और 20 तरह की बीमारियों से जूझ रहे 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का टीकाकरण सरकारी अस्पतालों में ही निशुल्क होगा। जबकि अन्य लोगों को जिला में चिन्हित 8 निजी अस्पतालों में 250 रूपये प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन लगाई जाएगी। सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने लोगों से शीघ्र आरोग्य सेतु एप्प या सुविधा केंद्र में जाकर अपना पंजीकरण करवाने का आग्रह किया है। सीएमओ ऊना ने कहा कि यह वैक्सीन कोरोना के विरुद्ध प्रभावी है और इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News