अब नहीं हो पाएगी हरियाणा-हिमाचल सीमा पर चोर रास्तों से एंट्री, जानिए क्यों

Tuesday, May 11, 2021 - 04:09 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): हरियाणा से हिमाचल सीमा में घुसने के लिए अवैध रास्तों को पुलिस ने जेसीबी मशीन से खोदकर बंद कर दिए हैं। अवैध रास्तों से नशा तस्कर व खनन माफिया इन रास्तों का इस्तेमाल कर हिमाचल में प्रवेश करते थे जिसके बाद पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा-हिमाचल  सीमा पर हरिपुर खोल के पास कुछ लोगों ने हिमाचल में घुसने के लिए अवैध रास्ता बनाया हुआ था इस रास्ते का इस्तेमाल नशा तस्करए  खनन माफिया व वन माफिया करते थे। इस बारें में माजरा पुलिस को सूचना मिली तो मजरा थाना के प्रभारी सेवा सिंह पुलिस टीम के साथ जेसीबी मशीन सहित हरिपुर खोल पहुंचे तथा अवैध रास्ता को जेसीबी से खोदकर बंद कर दिया है। उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया की हिमाचल सीमा पर हरिपुर खोल बैरियर के साथ नदी में जिसमें अवैध रास्ता बनाया हुआ था उसको पुलिस टीम ने जेसीबी मशीन से खोद कर बंद कर दिया है। ताकि हिमाचल में अवैध घुसपैठ अवैध तस्करी को रोका जा सके।

Content Writer

Jinesh Kumar