अब दोगुनी रफ्तार से दौड़ेगा BSNL ब्रॉडबैंड, उपभोक्ताओं को मिलेगा नया अनलिमिटेड प्लान

Tuesday, May 16, 2017 - 11:16 AM (IST)

शिमला: बी.एस.एन.एल. ने ब्रॉडबैंड स्पीड को बढ़ा कर 4 एम.बी.पी.एस. करने का निर्णय लेकर बाजार में टैरिफ युद्ध में अपना शंखनाद कर दिया है। 675 से ऊपर के सभी ब्रॉडबैंड प्लानों में अब 4 एम.बी.पी.एस. तक की स्पीड उपभोक्ता को मिलेगी। सोमवार को इस विषय में जानकारी देते हुए दूर संचार शिमला के महाप्रबंधक एस.सी. सिंह ने बताया कि बी.एस.एन.एल. के उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड प्लान 675 में यह स्पीड पहले 2 एम.बी.पी.एस. तक थी जिसे दोगुना कर 4 एम.बी.पी.एस. कर दिया गया है।


पहले की अपेक्षा अब दोगुनी स्पीड से दौड़ेगा नैट
इससे डाटा का प्रयोग करने वाले उपभोक्ता अब दोगुनी स्पीड पर वीडियो लोडिंग, अपलोडिंग व लाइव टी.वी. का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बी.एस.एन.एल. उपभोक्ताओं की इंटरनैट स्पीड की कमी की शिकायत अब नहीं रहेगी, क्योंकि पहले की अपेक्षा नैट अब दोगुनी स्पीड से दौड़ेगा।