अब डॉक्टर को नहीं लगाने पड़ेंगे कोर्ट के चक्कर, IGMC ने दी बड़ी राहत

Tuesday, Jul 25, 2017 - 12:36 PM (IST)

शिमला: कोर्ट में चल रहे मामलों पर पहले की तरह अब डॉक्टर को कोर्ट के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। दरअसल आई.जी.एम.सी. में वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग की सुविधा शुरू की गई है। इसमें डॉक्टर अस्पताल में बैठ कर ही वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से संबंधित कोर्ट केस पर अपना तर्क या गवाही दे सकेंगे। आई.जी.एम.सी. में इस सुविधा के शुरू होने से डॉक्टरों को बहुत बड़ी राहत मिली है। इससे पहले यदि दुर्घटना या अस्पताल में इलाज चल रहे किसी मरीज का कोर्ट में केस चल रहा होता था तो ऐसे में कोर्ट एवीडैंस के लिए उनको जाना ही पड़ता था, जिससे उनका समय बर्बाद हो जाता था। यही नहीं प्रदेश के दूरदराज में बहुत से कोर्ट हैं। अब तक आई.जी.एम.सी. के टैलीमैडीसन विभाग से कोर्ट केस की 4 वीडियो  कॉन्फ्रैंसिंग हो चुकी हैं, जिनमें डॉक्टरों ने कोर्ट में जज द्वारा पूछे गए सवालों का इसके द्वारा ही जवाब दिया। डॉक्टरों ने शिमला के 2 और चंबा व धर्मशाला के केस इसी के माध्यम से निपटाए हैं। 


मैडीकल कॉलेज टैलीमैडीसन विभाग से होगी कॉन्फ्रैंसिंग
इंदिरा गांधी मैडीकल कॉलेज में टैलीमैडीसन विभाग चल रहा है। विभाग में सभी प्रकार के कैमरे व स्क्रीनें लगाई गई हैं। जहां पर मौजूदा समय में चिकित्सक बाहरी राज्यों व देशों के चिकित्सकों के साथ विभिन्न बीमारियों पर बातचीत करते हैं। इस विभाग में अब कोर्ट केस पर भी वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग होगी। अस्पताल प्रशासन को जब इस बात की जानकारी मिली कि कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग की सुविधा है तो प्रशासन ने कोर्ट से बातचीत व बैठक कर यह सुविधा शुरू की।