मोदी सरकार का तोहफा, अब हिमाचल से हरिद्वार के लिए चलेगी सीधी ट्रेन : अनुराग ठाकुर

Friday, Feb 23, 2024 - 10:10 PM (IST)

ऊना (सुरेंद्र): ऊना हिमाचल से सहारनपुर जाने वाली ट्रेन अब हरिद्वार तक चलाई जाएगी। इससे क्षेत्रवासियों को काफी लाभ मिलेगा और तीर्थाटन में बढ़ौतरी होगी। यह जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दी। अनुराग ने कहा कि हरिद्वार एक प्रमुख धार्मिक स्थल है और हिमाचल से बड़ी संख्या में लोग तीर्थाटन करने हरिद्वार जाते हैं। हिमाचल के यात्रीगण ट्रेन से सीधा ही हरिद्वार तक जा सके, ऐसी सुविधा के लिए मैंने व्यक्तिगत रूप से रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर अनुरोध किया था। मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि ऊना हिमाचल-सहारनपुर MEMU जो ऊना से सहारनपुर तक जाती थी उसके एक्सटैंशन की मंजूरी रेलमंत्री ने दे दी है। यह ट्रेन अब ऊना से हरिद्वार तक चलाई जाएगी जिससे यात्रियों को आवागमन की बड़ी सुविधा मिलेगी। इसके लिए अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार प्रकट किया।

प्रदेश में हिंदुस्तान की सबसे आधुनिक ट्रेन भाजपा के कारण ही चली
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिमाचल में अब हिंदुस्तान की सबसे आधुनिक ट्रेन भाजपा के कारण ही चल पड़ी है। हिमाचल प्रदेश में रेल सेवाओं का विस्तार हो, हिमाचल को कनैक्टीविटी से जुड़ी कोई समस्या न हो इसके लिए मोदी सरकार नई ट्रेनें चलाने से लेकर जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर डिवैल्पमैंट इत्यादि पर पूरी गंभीरता से काम कर रही है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए हिमाचल प्रदेश में रेलवे विस्तार के लिए 1838 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। सामरिक महत्व की भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन के लिए 1000 करोड़, चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन को 450 करोड़ रुपए, नंगल-तलवाड़ा रेल लाइन के लिए 452 करोड़ रुपए वर्ष 2023-24 के बजट में मंजूर किए गए हैं।

ऊना-हमीरपुर रेल से धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऊना-हमीरपुर रेल लाइन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष-2019 धर्मशाला में आयोजित इन्वैस्टर मीट में पुनः दोहराई थी। यह रेललाइन मां ज्वालामुखी, मां चिंतपूर्णी, मां ब्रजेश्वरी, मां चामुंडा इत्यादि को जोड़कर प्रदेश के धार्मिक-पर्यटन में बढ़ौतरी कर प्रदेश के राजस्व में बढ़ौतरी करेगा। वहीं जिला हमीरपुर व जिला मंडी के सरकाघाट, धर्मपुर तहसील व जिला कांगड़ा के पालमपुर, बैजनाथ, जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र इत्यादि से भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बल में कार्यरत युवाओं को यात्रा के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन से लाभ प्राप्त करेगा। ऊना-हमीरपुर रेल लाइन के निर्माण में 1500 करोड़ हिमाचल प्रदेश सरकार व 4300 करोड़ केंद्र सरकार वहन करेगी।

जल्द रिस्टोर होगा पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल ट्रैक
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले 17 फरवरी चक्की नदी पर पुल निर्माण की मंजूरी दिलाई है जिससे जल्द पठानकोट से जोगिंद्रनगर के बीच रेल सेवा बहाल हो जाएगी। इसके साथ ही कांगड़ा से नूरपुर के बीच का रेल ट्रैक भी जल्द रिस्टोर कर लिया जाएगा। इसके लिए भी मैंने माननीय रेल मंत्री जी से मिलकर मंजूरी दिलवा दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Vijay