खुशखबरी: अब डिपुओं में राशनकार्ड धारक चुन सकेंगे अपनी मनपसंद दालें

Wednesday, Jun 28, 2017 - 01:31 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में एक ओर जहां जी.एस.टी. लागू होने के बाद जुलाई माह में दालों के दामों में कमी देखने को मिलेगी, वहीं दूसरी ओर उचित मूल्य की दुकानों में बाजार की तर्ज पर राशनकार्ड धारक जुलाई माह से 7 दालों में से 3 मनपसंद दालें सस्ते रेट पर खरीद सकेंगे। हिमाचल के सभी उपभोक्ताओं के लिए डिपुओं में 7 तरह की दालों का स्टॉक अब हर वक्त उपलब्ध रहेगा। 


15 जुलाई तक सभी डिपुओं में दालों की पहुंचेगी सप्लाई 
टैंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने अब मामला अप्रूवल के लिए सरकार को भेज दिया है। स्वीकृति मिलते ही दालों की खरीद के लिए ऑर्डर जारी किया जाएगा। निगम ने माश, मुंग, काबली चना, राजमाह, मलका, काली मसर व दाल चना की खरीद के लिए पिछले सप्ताह ही टैंडर खोले थे। अधिकारियों के मुताबिक 15 जुलाई तक सभी डिपुओं में दालों की सप्लाई पहुंच जाएगी। इसके लिए अब अप्रूवल का इंतजार है। स्वीकृति मिलते ही 7 दालों की खरीद का ऑर्डर जारी किया जाएगा।