अब ऐसे खातों से पैसा उड़ा रहे हैं साइबर अपराधी

Tuesday, Oct 26, 2021 - 11:30 AM (IST)

नूरपुर (राकेश) : साइबर क्राइम के विशेषज्ञ हर माह व प्रत्येक सप्ताह ऐसे-ऐसे मैसेज डालकर व इन मैसेजों को सरकार की योजनाओं के अनुरूप बताकर आमजन को अपने जाल में फंसाने को पूरा स्टीक ताना-बाना बुना रहे हैं। इन शातिरों ने अब नवीनतम जाल इस प्रकार का संदेश लोगों के मोबाइलों पर डाला है कि भारत सरकार द्वारा युवाओं के लिए रामबाण सुरक्षा योजना नामक एक योजना को लॉंच किया गया है, जिसमें पंजीकरण करवाने पर प्रत्येक युवा को 4000 का मानदेय प्राप्त होगा।

इसके लिए उन्होंने एक साइट का पता भी डाला है तथा इस साइट पर अपना पंजीकरण करवाने तथा 4000 का लाभ प्राप्त करने को कहा है। जैसे कि लोगों को कई बार पहले भी सावधान करते हुए इन जालसाजों की कार्यप्रणाली बताई जा चुकी है कि आपके उक्त लिंक पर अपने मोबाइल से रिस्पांस देते ही यह नटवरलाल किस्म के लोग आपके बैंक खाते को खंगाल कर उसमें आपकी रकम को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं। इस रकम के उड़ाए जाने का मैसेज मिलने पर ही इस जालसाजी का पता चल पाता है। नूरपुर एसएचओ कल्याण सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा आमजन को बार-बार सचेत किया गया है कि वे किसी प्रकार की जानकारी किसी को भी न भेजें। साइवर क्राइम के शाति बड़ी चालाकी से मैसेज डाल युवा वर्ग को भ्रमित कर उनके बैंक खातों पर हाथ साफ कर रहे हैं। 
 

Content Writer

prashant sharma