आय से ज्यादा संपत्ति मामला: अब CM की पत्नी प्रतिभा सिंह की याचिका पर CBI को नोटिस

Monday, Apr 24, 2017 - 03:29 PM (IST)

शिमला/दिल्ली: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके परिवार पर चल रहे आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में अब प्रतिभा सिंह ने सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में याचिका दायर की है। अपनी याचिका में प्रतिभा सिंह ने सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान न लेने की अपील की है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल करते हुए पूरे कानूनी तौर-तरीके नहीं अपनाए, ऐसे में कोर्ट को चार्जशीट पर संज्ञान नहीं लेना चाहिए। सीएम की पत्नी की याचिका पर कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर दिया है और मामले की अगली सुनवाई 1 मई को तय की है।


चार्जशीट दाखिल कर चुकी है सीबीआई
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित तौर पर आय के ज्ञात स्रोतों से करीब 10 करोड़ रुपए ज्यादा की संपत्ति अर्जित करने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है। मामले में वीरभद्र सिंह के अलावा, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह, जीवन बीमा निगम के एजेंट आनंद चौहान, उनके सहयोगी चुन्नी लाल, जोगिंदर सिंह घालटा, प्रेम राज, लावन कुमार रोच, वकामुल्लाह चंद्रशेखर और राम प्रकाश भाटिया के खिलाफ भी आरोपपत्र दाखिल किया गया है। सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।