अब मंदिरों में भी सेनेटाइजर के प्रयोग से सफाई

Wednesday, Mar 18, 2020 - 05:10 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठों पर अब साफ सफाई और सैनिटाइजर करने का अभियान शुरू हुआ। मंदिर परिसर में कीटनाशक दवाइयों से छिड़काव किया जा रहा है। हालांकि श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ मंदिर बंद है। विश्व प्रसिद्ध मंदिर श्री नैना देवी में अब स्थानीय पुजारी, सुरक्षाकर्मियों और मंदिर न्यास  के कर्मचारियों द्वारा मंदिर को पूरी तरह से साफ किया जा रहा है, ताकि मंदिर में किसी भी प्रकार के बीमारियों के कीटाणु ना रहे। 

जबकि नगर परिषद द्वारा पूरे शहर में भी कीटनाशक दवाइयों और चूने का छिड़काव किया जा रहा है।यह पवित्र धार्मिक स्थल पूरी तरह से स्वच्छ एवं साफ सुथरा नजर आए। स्थानीय पुजारी अंकुश शर्मा, विशाल शर्मा, आनंद गोपाल का कहना है कि मंदिर की साफ सफाई व्यवस्था बहुत जरूरी है। इसी के तहत किसी प्रकार के बीमारी के कीटाणु मंदिर ना रहे। मंदिर के रेलिंग को मंदिर के प्रांगण को, यज्ञशाला को पूरी तरह से साफ किया जा रहा है। इसमें सभी का संहयोग लिया जा रहा है।

kirti