कर्फ्यू के बीच छात्र हित में बड़ा फैसला, अब कांगड़ा में 3 घंटे खुलेंगी बुक शॉप

Friday, Apr 10, 2020 - 04:21 PM (IST)

कांगड़ा: कांगड़ा जिला में कोरोना वायरस के चलते लगाए गए कर्फ्यू के बीच प्रशासन ने छात्र हित में बड़ा फैसला लिया है। अब कर्फ्यू में ढील के दौरान बुक शॉप और स्टोर भी खुलेंगे। किताबों की दुकानें सुबह 8 से 11 बजे तक खुली रहेंगी। इस दौरान दुकानदारों और लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा। डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि कल से कर्फ्यू में ढील के दौरान बुक शॉप व स्टोर भी खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है, ऐसे में उन्हें किताबों और कॉपियों की जरूरत भी होगी। इसको लेकर कई लोगों के सुझाव भी आ रहे थे। छात्र हित में दुकानें खुली रखने का निर्णय लिया है।

Vijay