अब कमीशन से भरे जाएं जे.बी.टी. के रिक्त पद

Tuesday, Sep 25, 2018 - 10:01 AM (IST)

मंडी : प्रदेश सरकार द्वारा जे.बी.टी. के 722 पदों को बैच आधार पर तो भर दिया गया है लेकिन कमीशन से भरे जाने वाले स्वीकृत 722 पदों को लेकर अभी तक नोटिफिकेशन नहीं की गई है। जे.बी.टी. अभ्यर्थी मनोज कुमार, विनोद, रीता देवी, भारती कुमारी, हेमराज, सुरेश कुमार, रमन, राकेश कुमार, अक्षय कुमार, नीमा देवी, हलकी देवी, कांता देवी व रमाकांत ने कहा है कि वे कमीशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस बारे नोटिफिकेशन नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में रिक्त चल रहे जे.बी.टी. के 50 प्रतिशत बैच व 50 प्रतिशत कमीशन के तहत भर्ती करवाने को लेकर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया था लेकिन बैच आधार पर तो भर्ती हो गई है लेकिन कमीशन से भर्ती को लेकर अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जे.बी.टी. के पदों को 50 प्रतिशत बैच व 50 प्रतिशत कमीशन से भरे जाने का निर्णय सराहनीय है लेकिन कमीशन के तहत अतिशीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुुरू की जाए ताकि कमीशन के इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों को स्कूलों में सेवा करने का मौका मिल सके। 

kirti