कोरोना वायरस : अब नई बसों की खरीदारी पर लगा प्रतिबंध

Friday, Mar 27, 2020 - 01:31 PM (IST)

 

शिमला: लॉकडाउन के साथ अब कोरोना की दहशत लोगों के बीच साफ नजर आने लगी है। कई इलाकों में सड़कें वीरान नजर आ रही है। किसी का कामधंधा ठप हो गया है, तो किसी के दफ्तर पर ताला लग गया है। सबसे ज्यादा परेशानी में वो लोग हैं, जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं या छोटा-मोटा काम करके अपना घर चलाते हैं। ऐसा ही कुछ असर हिमाचल में भी देखने को मिला है। जहां इस वायरस के चलते परिवहन निगम ने इलेक्ट्रिक और साधारण बसों की खरीद पर फिलहाल रोक लगा दी है। जब तक प्रदेश में कोरोना महामारी से हालात नहीं सुधरते तब तक बस खरीदने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। प्रदेश सरकार ने हाल ही में हुई बीओ डी की बैठक में 250 बसें खरीदने को मंजूरी दी है। वहीं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा है कि बीमारी से निपटने के बाद इस कार्य पर अमलीजामा पहनाया जाएगा।

kirti