अब खराब मौसम में भी Land हो सकेंगे विमान, इस खास सिस्टम से Pilot को मिलेगी Weather Report

Wednesday, Jun 20, 2018 - 09:59 AM (IST)

कांगड़ा: विमान में सफर करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। बता दें कि गग्गल एयरपोर्ट पर अब खराब मौसम में भी विमान उतर सकेंगे। इस खास सिस्टम से पायलट को 20 से 25 किलोमीटर दूरी से पहले ही खराब मौसम या बादल होने के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए यहां डीबीओआर सिस्टम लगाया गया है। जिसकी जांच एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की टीम करेगी। 


एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की टीम 2-3 दिन में इसके रनवे का दौरा करेगी। गग्गल एयरपोर्ट निदेशक सोनम नुरबू ने बताया कि डीबीओआर सिस्टम को रनबे पर फाइनल रूप देने के लिए दिल्ली से तीन सदस्यों की टीम ने फाइनल कार्य शुरू कर दिया है। परीक्षण के बाद हरी झंडी मिलने पर इस सिस्टम को शुरू किया जाएगा। बता दें कि बारिश के मौसम में ही अधिकतर खराब मौसम के चलते फ्लाइट्स रद्द होने की संभावना रहती है, लेकिन डी.वी.ओ.आर. सिस्टम लगने के बाद यहां खराब मौसम में भी विजिबिलिटी मिलने से फ्लाइट्स लैंड हो सकेंगी।

Ekta